लोक सभा चुनाव में 2019 के मुकाबले इस बार कम हुआ मतदान, निर्वाचन आयोग ने जारी किये आंकड़े..
देहरादून। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत के जो रुझान आए हैं, लोकसभा चुनाव – 2024 में 53.56 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2019 के लोस चुनाव में पांचों सीटों पर 58.01 प्रतिशत वोट पड़े थे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदण्डे ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
मत प्रतिशत गिरने पर विजय जोगदण्डे ने कहा कि, शादी – विवाह और मौसम की वजह से हो सकता है मत प्रतिशत में कई आयी है। हालाँकि अभी कई मतदान केंद्रों के फाइनल आंकड़े प्राप्त नहीं हुए है, जिनके आंकड़े आने के बाद मत प्रतिशत 55 से 56 प्रतिशत फाइनल आंकड़ा रहने की उम्मीद है। वहीं पोस्टर बैलेट और वृद्ध जनों को पहले कराए गए मतदान के आंकड़े भी अभी जुड़ने बाकी है। नैनीताल जिले में एक मतदानकर्मी का निधन सड़क हादसे की वजह से हुआ है।
शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत लोकसभा वार..
नैनीताल लोकसभा में 59.36 प्रतिशत मतदान,
टिहरी लोकसभा में 51.01 प्रतिशत मतदान
गढ़वाल लोकसभा में 48.79 प्रतिशत मतदान
अल्मोड़ा लोकसभा में 44.43 प्रतिशत मतदान
हरिद्वार लोकसभा में 59.01 प्रतिशत मतदान