November 11, 2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत सर्वेचौक पर 66 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्मारक एवं पलटन बाजार के मुख्य द्वार का किया लोकार्पण

0

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत, सर्वेचौक, ईसी रोड देहरादून में 66 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने पलटन बाजार के मुख्य द्वार का लोकार्पण भी किया। राष्ट्रीयता एवं देश प्रेम के भाव के लिए सर्वेचौक देहरादून में यह राष्ट्रीय ध्वज स्मारक स्थापित किया गया है। यह मार्ग देहरादून के मुख्य स्थलों राष्ट्रपति आशियाना, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, उत्तराखण्ड शासन का सचिवालय एवं अन्य महत्त्वपूर्ण संस्थानों को जोड़ता है। इस स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज स्मारक की स्थापना जन सामान्य के हृदय में देश प्रेम एवं राष्ट्रीयता का भाव जाग्रत करने का प्रयास किया गया है।

देहरादून स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका ने कहा कि सर्वे चौक देहरादून शहर के प्रमुख मार्ग है, यह मार्ग राष्ट्रपति आशियाना, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, उत्तराखण्ड शासन का सचिवालय एवं महत्वपूर्ण संस्थान को जोड़ता है। इस स्थान पर विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक पहाड़ों की रानी मसूरी की ओर जाते है, इस क्षेत्र पर विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट महानुभावों का आवागमन बना रहता है। इस स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज स्मारक की स्थापना जन सामान्य के हृदय में देश प्रेम एवं राष्ट्रीयता का भाव जाग्रत करने हेतु इस परियोजना के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज स्मारक के रूप में जन सामान्य के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। इसके अतिरिक्त पलटन बाज़ार देहरादून के सबसे पुराने बाज़ारों में से एक है और दून वसियों के लिए ख़रीदारी का मुख्य केंद्र है , देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा इसके प्रवेश द्वार को बनाया गया है ।

इस अवसर पर विधायक खजानदास, उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद मधु भट्ट, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, सीईओ स्मार्ट सिटी लिमिटेड सोनिका, एसएसपी देहरादून अजय सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, एसीईओ देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड तीरथ पाल एवं स्मार्ट सिटी और पीआईयू, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed